एनसीटीई द्वारा B.Ed और D.El.Ed को लेकर कुछ नये नियमों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जो शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जान लेने आवश्यक हैं। ये नए नियम इसी वर्ष यानी 2025 से ही लागू किए जाएंगे जिसके बाद अभ्यर्थियों को b.ed और डीएलएड कोर्सेज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
B.Ed और D.El.Ed साथ‑साथ नहीं
अब कोई भी छात्र एक ही समय में B.Ed और D.El.Ed कोर्स साथ-साथ नहीं कर सकता। इसका उद्देश्य छात्र को एक कोर्स पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करना है ।
इंटर्नशिप अवधि बढ़ी – अब कम से कम 6 महीने
दोनों पाठ्यक्रमों में नैदानिक अनुभव (स्कूल इंटर्नशिप) की अवधि अब न्यूनतम 6 महीने निर्धारित की गई है ताकि छात्रों को व्यावहारिक शिक्षण अनुभव प्राप्त हो सके ।
ऑनलाइन शिक्षा पर रोक
पूरा B.Ed या D.El.Ed कोर्स ऑनलाइन नहीं किया जा सकता। सैद्धांतिक अंश ऑनलाइन हो सकते हैं, लेकिन प्रायोगिक/ट्रेनिंग क्लासरूम में ही होंगे ।
मन्यता आवश्यक — केवल एनसीटीई स्वीकृत संस्थान
D.El.Ed (और B.Ed) केवल NCTE मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही मान्य होगा। बिना मान्यता वाले संस्थानों से प्राप्त डिग्री भविष्य में मान्य नहीं होगी ।
एकल B.Ed कॉलेजों का विलय – बहु-विषयक संस्थान में
केवल B.Ed प्रदान करने वाले कई कॉलेजों को अब बहु-विषयक (BA, BSc, BCom + B.Ed) डिग्री कॉलेजों में शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है; इसके लिए समय सीमा 2030 तक दी गई है ।
NCTE Regulation 2025 – नया ढांचा
एनसीटीई ने फरवरी 2025 में “Regulation 2025” का ड्राफ्ट जारी किया। इसमें 9 टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम्स (B.Ed, M.Ed आदि सहित) के मानदंडों में बदलाव प्रस्तावित हैं, साथ ही इन पर Março 8 तक जन‑सुझाव लिए गए ।
एक‑साल और चार‑साल इंटीग्रेटेड B.Ed – पुनः शुरू
One-Year B.Ed: पोस्ट‑ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए दोबारा शुरू किया जा रहा है (11 वर्षों के बाद) ।
Four‑Year Integrated B.Ed (ITEP): कक्षा 12 के बाद BA‑B.Ed/BSc‑B.Ed/BCom‑B.Ed कोर्स के रूप में लागू ।
Two-Year B.Ed: तीन वर्षीय स्नातक कर चुके छात्रों के लिए जारी रहेगा, संशोधित पाठ्यक्रम के साथ ।
2224+ संस्थानों की मान्यता रद्द
NCTE ने लगभग 2224 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों की मान्यता रद्द की, कुछ और प्रक्रिया में हैं – जिन्हें नए मानकों के अनुसार सुधार करना होगा ।